मना करने के बाद भी घर से बाहर गये पापा तो बेटे ने पुलिस को कर दिया फोन, पहुंचे जेल
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट के बीच एक बेटे ने अपने ही पिता को जेल भेजवा दिया। बेटे की शिकायत पर लॉकडाउन का उलंघन करने के आरोप में एक पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। पिता बार-बार मना करने पर भी देश में लागू लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहा था।
वसंतकुंज थाना अंतर्गत अभिषेक सिंह अपने परिवार के साथ दीप अपार्टमेंट रजौकरी गांव में रहता है। जहां वह ऑटोमोबाइल कम्पनी में अस्सिटेंट मैनेजर हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते पूरा परिवार घर में ही रहता है, जबकि उसके पिता वीरेन्द्र सिंह मना करने के बाद भी घर से बाहर घूमते रहते हैं।
1 अप्रैल की रात 8 बजे वीरेन्द्र मना करने के बाद भी घर से बाहर जा रहा था। अभिषेक और परिवार के कई सदस्यों ने उन्हें कई बार रोका और कोरोना वायरस के खतरे से आगाह किया, लेकिन वह नहीं माना और बाहर निकल गया। जिसपर अभिषेक ने पुलिस को फोन कर अपने पिता की शिकायत कर दी। वसंतकुंज साऊथ थाना पुलिस ने बेटे की शिकायत पर पिता के खिलाफ महामारी एक्ट और आईपीसी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।