मजदूरों के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास, गरीबों को भोजन की व्यवस्था की जाने का उठाया मांग



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर रविवार को जनपद के सपा मजदूर सभा के कार्यकर्ता ने सरकार की ओर से मजूदरों की उपेक्षा किए जाने के विरोध में अपने-अपने घरों में उपवास रखा और अपना विरोध दर्ज कराया। सपाइयों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के गलत नीतियों पर निशाना साधा और गरीब-मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान भोजन की व्यवस्था करने की मांग की।
इस दौरान सपा मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष चंद्रभानु यादव ने कहा कि सरकार की नाकामी के कारण गरीबों व मजूदरों के सामने भोजन का संकट हो गया है। कहा कि सरकार गलत नीतियों के विरोध में सपा मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में रहकर उपवास किया। मांग किया कि सरकार मजूदरों के भोजन का प्रबंध करें नहीं तो मजदूर भूख मरी के शिकार होगे। इसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार होगी। इस दौरान सूर्यनाथ सिंह यादव, अरविंद यादव, सुरेश सिंह, मुकेश गोंड, शकीला वर्मा, शहजादे आलम, आशु यादव, नजमा, कार्तिक यादव, पंकज यादव, संजय यादव ने अपने-अपने घरों पर उपवास रखा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार