मजदूर की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग, गृहस्थी खाक, दोहरी मार से पीड़ित हताश
जनसंदेश न्यूज़
सैदूपुर/चंदौली। चकिया कोतवाली के एक गांव में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति की रिहायशी मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे घर में रखी पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। एक तरफ लॉकडाउन से ठप हुए आजिविका के साधन तथा दूसरी तरफ इस आगजनी के कारण पड़े दोहरी मार से पीड़ित हताश हो गया। गांव के लोगों ने पीड़ित को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक चकिया कोतवाली के रामशाला गांव निवासी धीरज यादव मजदूरी कर अपने घर का पालन पोषण करता है और गांव में ही झोपड़ी लगाकर रहता है। शनिवार की सुबह उसके रिहायशी मडई में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे घर में रखा उसका पूरा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि समय रहते धीरज किसी तरह अपनी जान बचाई, और ग्रामीणों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक मड़ई तथा उसमे रखा सामान पूरी तरह से जल चुका था। लॉक डाउन से ठप पर कार्य और दूसरी तरफ आगजनी के कारण पड़े दोहरी मार से धीरज खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया। हताश धीरज की सहायता के लिए मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा दिये जाने की मांग की है। हालांकि मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा।