महुआ बीनने निकले एक ही घर के तीन मासूम फिर नहीं लौटे, बंधी में डूबने से तीनों की दर्दनाक मौत



जनसंदेश न्यूज़
बभनी/सोनभद्र। थाना क्षेत्र के चपकी ग्राम पंचायत के कन्हैयाडाड टोला में एक ही परिवार के तीन मासूमों की बंधी में डुबने से मौत हो गयी। तीन मासूम में दो सगे भाई और एक चचेरा भाई बताये जा रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भेज दिया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक सोमवार की दोपहर तीनों बच्चे घर से महुआ बिनने निकले थे। देर शाम तक जब वें घर नही पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। इसी बीच तीनों के कपड़े शक्तिडाड बंधी के पास मिला। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि को दी। 
प्रतिनिधि अजय यादव की सूचना पहुंची बभनी पुलिस ने देर रात रेस्कयू शुरु किया। कई घंटे चले रेस्क्यू अभियान के बाद पुलिस ने रात्रि के दस बजे ग्रामीणों की मदद से तीनों मासूमो को बंधी से बाहर निकाला। पुलिस ने तीनों मृतको अमन बियार (8), अमरेश चंद्र (6) पुत्र रामबदन व चचेरा भाई सोनू बियार (7) पुत्र नन्दलाल निवासी चपकी कन्हैयाडाड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा ने बताया कि घटना की तहरीर मृतक के चाचा सन्तोष पुत्र दादु ने दिया। घटना से मर्माहत परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार