महाविद्यालय में ऑनलाइन हुई कोरोना जागरूकता गीत प्रतियोगिता, बीएससी द्वितीय वर्ष की ताबिन्दा ने मारी बाजी
जनसंदेश न्यूज़
भदोही। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही द्वारा निरंतर चल रहे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जन-जागरण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को हिंदी विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना जागरूकता गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने कोरोना से बचाव हेतु अपने स्वरचित प्रेरक गीतों के माध्यम से जन जागरण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर स्वयं प्राचार्य प्रोफेसर मुरलीधर राम ने भी कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी प्रेरक गीत गाकर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा ताबिंदा अंसारी ने अपने गीत के माध्यम से लॉकडाउन के समय घरों में ही रहकर कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की। उन्होंने कोरोना से देशवासियों की सुरक्षा में अपने जीवन को संकट में डाल कर जन सेवा कर रहे महा योद्धा डॉक्टर, नर्स, पुलिस, प्रशासन, पत्रकार, पत्र विक्रेता, फल-सब्जी विक्रेता तथा समाजसेवियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा जनसामान्य से उनका सम्मान करने की अपील की।
इस दौरान वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा यशवीर सिंह, प्रवक्ता डॉ माया यादव, हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष वर्षारानी ने भी वैश्विक महामारी कोविड-19 के सम्बन्ध में विचार रखे। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ. नलिनी सिंह, प्रवक्ता हिंदी, राजकीय महाविद्यालय चुनार, डॉ साधना, प्रवक्ता सूचना एवं जनसंचार विभाग, यूपीआरटीओयू प्रयागराज तथा डॉ श्वेता सिंह, प्रवक्ता रसायन विज्ञान विभाग, राजकीय महाविद्यालय भदोही रहीं।प्रतिभागियों ने व्हाट्सएप पर अपने गीतों के ऑडियो वीडियो भेज कर इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान बीए प्रथम वर्ष की छात्रा आकांक्षा तिवारी को तथा तृतीय स्थान बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सविता मौर्या को मिला। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंकिता ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. वर्षा रानी ने सभी निर्णायकों को हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा प्राचार्य जी के कुशल दिशा निर्देशन के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी सहयोगी प्राध्यापकों को धन्यवाद दिया।