महानगर कांग्रेस ने कोरोना संकटकाल में सफाई नायकों का किया सम्मान, जरूरतमंदों को बांटे राशन
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा ने सोमवार को चौथे कड़ी में खोजवा वार्ड में सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरमन्दों में राशन भी वितरित किया गया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू तथा पूर्व विधायक अजय राय के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को खोजवा वार्ड में सोशल डिस्टेंस बनाकर लगभग 35 की संख्या में सफाई कर्मियों को अंगवस्त्रम भेंट कर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया व जरूरमन्दों में राशन वितरित हुआ।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि नेतृत्व के निर्देश पर लगातार सफाई कर्मचारियों का उत्साहवर्धन जारी है। इस विषम परिस्थितियों में जो लोग भी समाज मे अपनी सेवा दे रहे है, उनका कार्य अतुलनीय है। हम सब का सौभाग्य है कि हम समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा व उनके सम्मान के लिए तत्पर है।
वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश ओझा ने कहा कि सच में हमारे सफाई कर्मचारी बन्धु, बहनें समाज के लिए योद्धा के समान है आज चौथे कड़ी में खोजवा वार्ड क्षेत्र में हम ऐसे महानुभावों का सम्मान कर खुद को गौरवन्तित महसूस कर रहे है। सभी सफाई कर्मचारियों को दिल से सलाम।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश ओझा, अविनाश मिश्रा, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा, अरुण सोनी, अजय जयसवाल मुन्ना, पप्पू मोदनवाल, किशन यादव, रजत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।