महामारी से बेपरवाह उपनिदेशक से कमिश्नर ने किया जवाब-तलब, डीएम के फोन को रिसीव करना उचित नहीं समझा!


डीडी अर्थ एवं संख्या ने नहीं दी खाद्यान्न वितरण को ईंधन-चालक संग विभागीय गाड़ी


कमिश्नर ने इस अनदेखी को लिया गंभीरतापूर्वक, तत्काल वाहन मुहैया कराने के निर्देश

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जहां पूरी दुनिया जूझ रही है वहीं भारत में भी इसे लेकर सरकार समेत असंख्य संस्था-संगठन और लोग जनता को बचाने और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं। वहीं, वाराणसी में तैनात उप निदेशक अर्थ एवं संख्या रामनारायण की लापरवाही यह कि उन्होंने कमिश्नर दीपक अग्रवाल के निर्देश को तवज्जो देने की जरूरत नहीं समझी। इस पर मंडलायुक्त ने उनसे जवाब-तलब किया है।
वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन में विभिन्न इलाकों में खाद्यान्न वितरण के लिए बीते 29 मार्च को उप निदेशक अर्थ एवं संख्या कार्यालय का विभागीय वाहन ईंधन और चालक के साथ वीडीए को 14 अप्रैल तक के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे। साथ ही कहा गया था कि वह गाड़ी लेकर खुद उप निदेशक अर्थ एवं संख्या प्रस्तुत हों। इस निर्देश को रामनारायण ने न तो गंभीरतापूर्वक लिया और न ही महकमे की गाड़ी मुहैया करायी। वाहन प्राप्त न होने पर उप निदेशक अर्थ एवं संख्या से संपर्क करने के लिए कई बार उन्हें फोन किया गया। लेकिन उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर संबंधित कॉल रिसीव करने की भी जरूरत नहीं समझी। इस लापरवाही को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए रामनारायण से तत्काल जवाब-तलब किया। साथ ही निर्देश दिया कि तुरंत अपने विभाग की गाड़ी ईंधन और चालक के साथ वीडीए संबद्ध कराएं।
नियमित रूप से खुलें बैंक शाखाएं
वाराणसी। सूबे के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी दी है कि आमलोगों की सुविधा के लिए सभी बैंकों की शाखाएं पहले की ही तरह नियमित रूप से पूर्वाह्न दस बजे से सायं चार बजे तक खुली रहेंगी। श्री अवस्थी ने बैंकों के ब्रांच मैनेजरों को निर्देश दिया है कि बैंकों में आने वाले लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए लेन-देन की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। इसके अलावा शाखा परिसर में आवश्यकता के अनुसार सैनिटाइज व हाथ धोने की व्यवस्था भी हो।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा