मदरसे में छिपे तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव, जिले में हड़कंप, प्रबंधक व केयरटेकर पर मुकदमा



जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटे तीन लोगों के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। सूचना लगते ही पूरे जनपद में हड़कंप मच गया। चिकित्सकों ने तीनों को आईसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज करना शुरू कर दिया है।  
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि निज़ामुद्दीन मरकज से आकर मदरसा मुबारकपुर में कुल सात लोग रह रहे थे। 21 मार्च को दिल्ली से लौटने के बाद सभी मुबारकपुर के नई सिकठी स्थित मदरसा में छिपे हुए थे। सरकार द्वारा जारी अलर्ट के बाद पुलिस ने दो दिन पूर्व मदरसे से सात लोगों पकड़ा था।
बताया कि पुलिस ने इन्हें छिपाने के आरोप में मदरसा के प्रबंधक हफीजुल्लाह एवं मदरसा के केयरटेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी किया था। प्रशासन ने मदरसे में छिपे सातों लोगों के साथ ही कुल 16 लोगों के सैंपल जांच के लिए किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा था। तीनों व्यक्ति जो कोरोना पॉजीटिव पाये गये है। वें क्रमशः आंध्रप्रदेश, तेलंगाना व गाज़ियाबाद के निवासी हैं। तीनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखकर स्वास्थ्य मंत्रालय के मानक मुताबिक इलाज शुरू कर दिया गया है।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार