मार्निंग वॉक पर निकली महिला, संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल ग्राम सभा के अंतर्गत कर्बला के समीप एक महिला को उस समय संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। जब वह मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटित वारदात की जांच पड़ताल करते हुए उक्त महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
जानकारी के मुताबिक नैनी कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर की रहने वाली नीलम (40) पत्नी बाबू बुधवार सुबह प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली हुई थी। बताया जाता है कि अरैल ग्राम सभा के अंतर्गत कर्बला के समीप पहुंचने पर उसे संदिग्ध हालत में उसके हाथ में गोली लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में गई गई। जहां इलाज के महिला को छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए महिला से पूछताछ जारी है। बताया जाता है कि महिला और उसके पति के खिलाफ बीते बीते महीनों में  नैनी कोतवाली में लाखों रुपए गबन के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार