मां-पिता के बीच विवाद को बेटे ने कराया शांत तो गुस्से में आकर पिता ने कुल्हाड़ी से वारकर कर दी बेटे की हत्या



जनसंदेश न्यूज
डाला/सोनभद्र। चोपन थाना अन्तर्गत नौटोलिया में कलयुगी पिता ने नशे मे धुत होकर अपने ही 15 वर्षीय पुत्र को बुधवार की सुबह लगभग साढे सात बजे कुल्हाड़ी से काट कर नृशंस हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने शव को कब्जे मे लेकर आरोपी की तलाश में जुट गए। वहीं हत्या की खबर लगते ही उप पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह व सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से घटनास्थल का मुआयना कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। 
जानकारी के अनुसार जीविकोपार्जन के लिए कोटेदार द्वारा अनीता को निःशुल्क राशन दिया गया था। अनीता ने बताया कि मंगलवार की रात्रि दारु पीने के लिए लल्लू केवट हमसे पैसा मांगने लगा। जिसपर पत्नी ने घर में पैसा न होने की बात कही। यह सुनते ही लल्लू केवट ने निःशुल्क प्राप्त हुए राशन को बेचने की बात कहकर राशन लेकर जाने लगा। जिसको लेकर पति-पत्नी विवाद होने लगा। जिस पर राकेश 15 वर्ष अपने पिता को समझा बुझाकर विवाद को समाप्त कराया।
जिससे नाखुश होकर लल्लू केवट घर से चला गया। उसके पश्चात बुधवार की सुबह लगभग साढे सात बजे एक कमरे के घर में राकेश व उसकी बहन निशा सोई हुई थी। तभी लल्लू एक कुल्हाड़ी लेकर राकेश के गर्दन पर वार कर लहुलुहान कर दिया। कुल्हाड़ी को इतनी तेज अपने ही पुत्र पर वार किया कि राकेश की आधी गर्दन कट गई और खुन की छीटें बगल मे सो रही छोटी बहन निशा पर जा पडी़। खुन के छीटे पड़ते ही मृतक की बहन जग गई और पिता को मना करने करने लगी, तभी सबूत मिटाने की ध्येय से लल्लू अपनी बिटिया निशा पर वार करना चाहा तो बिटिया घर से भाग गई और गांव में जाकर शोर मचाने लगी।
लल्लू बिटिया की शोर को सुनकर मौके से कुल्हाड़ी लेकर भाग निकला। लल्लू कच्ची शराब पीने का आदती है। शराब पीने को ही लेकर मंगलवार की रात्रि पत्नी से विवाद लेकर को ही लल्लू ने अपने ही बेटे की नृशंस हत्या कर दी। इस सन्दर्भ में चोपन इंस्पेक्टर नवीन तिवारी ने बताया कि मृतक राकेश की मां अनीता की तहरीर पर पति लल्लू 35 वर्ष पुत्र रामविचार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। 
दारु पीने के चक्कर मे गई जान
नौटोलिया की आधी आबादी के घरों मे अवैध कच्ची शराब का कारोबार फल फूल रहा है। जिस पर प्रशासन की कभी नजर नही पड़ीं, परन्तु इसका खुलासा दर्जनों महिलाओं ने घटनास्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी के समक्ष शिकायत करके किया और शराब बंद करने की गुहार लगाई, साथ ही महिलाओं ने कहा कि सरकार शराब बंद हो जाएगी। तो हम लोगों का घर सुरक्षित हो जाएगा।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा