मालवाहक ने सड़क पर चल रहे मजदूर को मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत, छिन गया परिवार का एकलौता सहारा


अंधियारी गांव स्थित लखनऊ राजमार्ग पर हुआ हादसा


वृद्ध माता और पत्नी समेत तीन बच्चों के नहीं रूक रहे आंसू 

जनसंदेश न्यूज़
लालगोपालगंज/प्रयागराज। लखनऊ राजमार्ग स्थित अंधियारी चौराहे पर एक तेज रफ्तार मालवाहक ने भट्ठा मजदूर को टक्कर मार दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। पुलिस ने मालवाहक समेत चालक एवं परिचालक को अपनी हिरासत में लेते हुए नवाबगंज थाना में केस दर्ज कर लिया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंधियारी गांव का रहने वाला राजेश सरोज 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शोभाराम ईट भट्ठा पर मजदूरी करता था। सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे घर का सामान खरीदने के लिए अंधियारी चौराहे पर लखनऊ राजमार्ग पार कर ही रहा था कि प्रयागराज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मालवाहक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजेश को इलाज के लिए कुरियर सीएससी अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी ओर घटनास्थल पर मौजूद चौकी इंचार्ज चंद्रभूषण मौर्य व कांस्टेबल मोहम्मद आरिफ समेत मौजूद सिपाहियों ने चालक शशिकांत पुत्र छंगा लाल निवासी सोनपीपर थाना भीरा खीरी जनपद खीरी व परिचालक देवेश त्रिपाठी पुत्र गया प्रसाद समेत मालवाहक को अपनी हिरासत में लेते हुए नवाबगंज थाना में केस दर्ज कर लिया। 
परिवार का छिन गया इकलौता सहारा
लालगोपालगंज रू राजेश कुमार सरोज दो भाई थे। वर्षों पहले एक भाई का देहांत हो गया। कुछ दिन बाद पिता शोभाराम की भी मौत हो गई। मृतक राजेश कुमार सरोज अपनी बृद्धा माता चंद्र कली का इकलौता सहारा था। पत्नी राजरानी और बेटी पूनम व पूजा के साथ बेटा महेश की परवरिश की जिम्मेदारी महेश के कंधों पर थी। सड़क दुर्घटना में अचानक राजेश की मौत होने से परिवार का इकलौता सहारा छिन गया। बूढ़ी मां और पत्नी के साथ दो जवान बेटी और बेटे का रो-रो कर बुरा हाल रहा। एक तरफ बच्चों के सर से बाप का साया उठ गया। तो वहीं दूसरी ओर पत्नी अपने विधवा होने का मातम मना रही है। परिजन में कोहराम मचा है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार