माह-ए-रमजान को लेकर पुलिस कर रही मुस्लिम बंधुओं से अपील, घरों में पढ़े नमाज, करें सोशल डिस्टेसिंग का पालन
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। पाक माह रमजान को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों को लगातार भ्रमणशील रहते हुए मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है। इसी के अनुपालन में मंगलवार को विभिन्न थानों की पुलिस ने मुस्लिम बंधुओं के बीच जाकर कोरोना महामारी (कोविड-19) के प्रकोप को देखते हुये आगामी रमजान त्यौहार पर नमाज मस्जिदों में नहीं बल्कि अपने घरों में अदा करने की अपील की। इसके साथ सभी लोगों को स्वयं की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने का अनुरोध किया गया।
पुलिस द्वारा धर्मगुरुओं से अपील की जा रही है कि अपने समुदाय के सभी लोगों को रमजान पर घर में रहकर नमाज अदा करने हेतु प्रेरित करते हुये सोशल डिस्टेंस बनाये रखने हेतु जागरुक करें। जिला पुलिस व प्रशासन द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी वृहद स्तर पर की गयी है। किसी को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
बिजली, पानी, साफ-सफाई तथा किसी भी प्रकार की अन्य समस्या होने पर तत्काल सम्बन्धित को सूचना दें उस समस्या का तत्काल निराकरण कराया जायेगा। हम सबको मिलकर इस वैश्विक महामारी से उत्पन्न हुए चुनौतियों का सामना करते हुए पूर्ण रूप से लॉकडाउन एवं सोशल डीस्टेंसिग का पालन करना है। स्वयं सहित अपनों को इस महामारी से बचाना है।