लॉकडाउन में विधायक का चालान काटने पर आईएएस अधिकारी का हुआ तबादला, केन्द्रीय मंत्री ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
जनसंदेश न्यूज़
राजस्थान। पूरे देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण लागू लॉकडाउन (LockDown) का पालन कराना प्रशासनिक अधिकारियों को ही महंगा पड़ रह है। देश हित के लिए किये जा रहे इस कार्य में सत्ताधारी लोग अधिकारियों को अपनी सत्ता की हनक दिखाने से बाज नहीं आ रहे। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में उपखण्ड अधिकारी के पद पर कार्यरत एक आईएएस (IAS) अधिकारी के साथ भी कुछ ऐसा हुआ। जब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले एक कांग्रेस (Congrass) विधायक का चालान काटने पर आईएएस अधिकारी का तबादला कर दिया गया।
बीते मंगलवार की देर रात बेगूं विधायक राजेन्द्र सिंह विधूड़ी अपने कार्यकर्ताओं के साथ लॉकडाउन में अपने सर्किट हाउस लौट रहे थे। मुख्य बाजार से गुजर रहे बेगूं विधायक राजेन्द्र सिंह विधूड़ी वहां ड्यूटी पर मौजूद एसडीएम आईएएस तेजस्वी राणा ने जब लाइसेंस मांगा तो वह उनके पास वह नहीं मिला। इस पर राणा ने उनकी गाड़ी का चालान कटवा दिया। शुक्रवार को सरकार ने तेजस्वी राणा का तबादला कर संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी के पद पर कर दिया था।
सरकार की इस कार्रवाई को केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, वहीं राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि सरकार अच्छा काम कर रहे अधिकारियों को निशाना बना रही है।
हालांकि आईएएस पर आरोप यह भी है कि वें निरीक्षण के दौरान मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने वाले कई लोगों के लाइसेंस भी फाड़ दिये थे।