लॉकडाउन में टूटी 92 वर्षाे की परंम्परा, परिक्रमा से वंचित भक्त, रामरमापति बैंक में जमा है 19 अरब राम का नाम 


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। त्रिपुरा भैरवी (दशाश्वमेध) स्थित एक ऐसा बैंक जहां रुपये का लेनदेन नही बल्कि राम के नाम का लेनदेन होता है। काशी में इस तरह का अनोखा बैंक विगत 92 वर्षाे से संचालित है। रामनवमी पर इस बैंक में रखे 19 अरब,34करोड़,56लाख,,75हजार रामनाम का भक्त ना सिर्फ परिक्रमा करते हैं बल्कि भगवान के बाल रूप का भी दर्शन कर जीवन धन्य करते हैं। लेकिन लॉकडाउन के चलते इस बार यह परंम्परा टूटी जिससे भक्त काफी मायूस दिखे। 
इसबार राम नवमी पर भक्त राम नाम का ऋृ ण भी नही ले सकें। 
रामरमापति बैंक के मंदिर में सवेरे मंगला आरती के बाद दर्शन-पूजन किया गया। इस बैंक को विरासत में सभांलने वाले सुमीत मेहरोत्रा व उनका परिवार पांचवी पीढ़ी है। दोपहर में परिवार के ही लोगों ने प्राकट्योत्सव की झांकी सजाकर भोग लगाया । और भव्य आरती की। लेकिन इस बार भक्तगण राम नाम की परिक्रमा करने से वंचित रह गये। 
रामनवमी पर ही मिलता है रामनाम का ऋृण
सुमीत मेहरोत्रा की मानें तो रामनवमी के ही दिन रामनाम लेखन, जाप व पाठ के नए कर्जाे का वितरण शुरू किया जाता है। साथ में महाप्रसाद के तौर पर रोली लेकर लोगों ने लेखन की शुरूआत करते हैं। सिर्फ स्थानीय ही नही इस दिन दूर प्रदेश से भक्तगण आते हैं। भगवान के प्राकट्योत्सव पर भक्तों में  भगवान को चढ़ाए गए वस्त्रों व खिलौनों का वितरण किया जाता है जो इसबार नही हुआ। 
स्थगित रहा दस दिवसीय कार्यक्रम
रामनवमी से रामरमापति बैंक की ओर से आयोजित दस दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम भी लॉकडाउन के चलते स्थगित रहा। 
अरबों का कर्जा, लाखों कर्जदार
अपने आप में अनूठा व भौतिकता से परे राम रमापति बैंक दरअसल दुनिया की सबसे पवित्र बैंकिंग व्यवस्था है। इसका पता है म?त्र्यलोक काशी और इसके सेक्रेट्री हैं रामभक्त हनुमान। इसकी ग्राहक संख्या लाखों में है तो अबतक कर्ज वापसी के तौर पर जमा खाते के रूप में अरबों राम नाम जमा हैं। कर्ज लेने की शर्त भी अलहदा है, कर्जधारण अवधि में सात्विक रहने का बांड भरना होता है। उद्देश्य के तौर पर मनोरथ का उल्लेख करना जरूरी होता है। कर्ज लेने व चुकौती के लिए मुहूर्त तय होते हैं। लेखन के लिए कागज, स्याही व कलम व जाप सामग्री बैंक की ओर से दी जाती है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार