लॉकडाउन में शुरू हुआ काम तो मजदूरों के चेहरे पर छाई खुशी



जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। लॉकडाउन के बाद सरकार के आदेश के बाद घूरपुर क्षेत्र के सेमरा कल्बना ग्राम पंचायत के प्रधान जय सरोज ने शनिवार के दिन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा के अंतर्गत सड़क का कच्चा कार्य शुरू किया तो मनरेगा मजदूरो की भीड़ उमड़ पड़ी और मजदूर खुश हो गए। प्रधान ने काम शुरू कराने से पहले सभी मनरेगा मजदूरो को सेनेटाइज करके मास्क दिया और सामाजिक दूरी पालन करवाते हुए कच्ची सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया। जिससे मजदूरो में खुशी की लहर है। 
बता दें कि लॉकडाउन के चलते कई दिनों से बेरोजगार हो चुके मजदूर परिवारों के लिए आजीविका चलाना मुश्किल हो गया था। तमाम परिवारों में चूल्हा जलने के लाले पड़ गए थे। ग्राम प्रधान ने कहा कि अब गांव में मनरेगा का कार्य लगातार चलता रहेगा। जिससे गांव के मजदूरों को काम के लिए भटकना न पड़े।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार