लॉकडाउन में पृथ्वी दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। दी आर्यन्स एकेडमी, संतनगर विद्यालय प्रशासन के द्वारा बुधवार को बच्चों से पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यापकों के द्वारा बच्चों को पृथ्वी की रक्षा व सुरक्षा, पर्यावरण बचाओं, पानी बचाओं, पेड़ लगाओ आदि की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर बच्चों को पोस्टर, प्रोजेक्ट, किताब, स्लोगन लिखने को दिया गया। जिससे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अति प्रतिभाशाली बच्चों का चयन भी किया गया, जिनको विद्यालय खुलने पर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अध्यापकों ने भी अपने-अपने घर में पेड़-पौधा लगाकर धरती मां को बचाने की शपथ ली।
इस अवसर पर रचना मालवीय, प्रियंका चंद, केशव चंद, नवीन पाण्डेय, ज्योति पाण्डेय व आराधना पाण्डेय ने बढ़-चड़ कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या चित्रा जालान ने अध्यापकों को उनके विशिष्ट सहयोग के लिए धन्यवाद किया और इस कोरोना संकट काल में घर पर रहने की हिदायद दी।