लॉकडाउन में पहुंची पुलिस से हाथापाई, चौकी फूंकने का प्रयास, लाठीचार्ज के 40-50 लोग धराये, सब पर रासुका की कार्रवाई
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तब्लीगी जमाम के जमातियों के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। लेकिन इस दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सीएम के आदेश के बाद पुलिस उनके सख्ती के साथ निपटने का कार्य कर रही है।
यूपी के बरेली में इज्जत नगर क्षेत्र के गांव करमपुर चौधरी में पुलिस को सूचना मिलीं कि कुछ लोग एक जगह इकठ्ठे हुए है। जिसके बाद मौके पर पहुंची दो सिपाहियों ने पूछताछ की तो मौजूद लोग हाथापाई करने लगे। जिसके बाद सिपाहियों ने दो को पकड़ कर थाने लेकर आये। इसके बाद ग्राम प्रधान तसब्बुर खान के नेतृत्व में करीब 200 लोग चौकी पर पहुंच गए और चौकी जलाने फूंकने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।
इस दौरान मौके से 14 लोगों को पकड़ लिया गया है। हमले में आईपीएस अभिषेक वर्मा के पैर में चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस ने 40-50 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब सभी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है। गांव व चौकी पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।
आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने पहुंचे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग सड़क के किनारे इकठ्ठा होकर ताश खेल रहे हैं। जिसके बाद सिपाहियों के पहुंचने पर हाथापाई की गई।