लॉकडाउन में मछली बेच रहे चार युवकों से सिपाही से हुआ विवाद, एसपी ने सिपाही को कर दिया लाइन हाजिर



जनसंदेश न्यूज़
गौराबादशाहपुर/जौनपुर। थाना क्षेत्र के बमैला गांव में गुरुवार को मछली बेचने वाले युवकों के साथ एक पुलिस कर्मी द्वारा मारपीट करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने उक्त सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बमैला गांव में गुरुवार को लॉकडाउन के बावजूद गांव के चार युवक मछली बेच रहे थे। इस बात की जानकरी होने पर थाने का सिपाही विनोद यादव मौके पर पहुंचा और उन्हें मना करने लगा। इतने में चारों युवकों व सिपाही विनोद यादव में कहासुनी होते-होते मारपीट होने लगी। मारपीट की सूचना पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर राम बहादुर चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मछली बेच रहे चारो युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आये। 
इसी दौरान क्षेत्र के ही कुछ लोगों ने उक्त मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार और विधायक जफराबाद डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह को दे दी। विधायक ने उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक से बात कर न्यायोचित कार्यवाही करने को कहा। जांच में सिपाही को भी दोषी मानते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर राम बहादुर चौधरी ने बताया कि बमैला गांव में चार युवकों के साथ मार पीट करने व ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण ही पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी विनोद यादव को रात्रि में ही लाइन हाजिर कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार