लॉकडाउन में मां से हर हफ्ते नई रेसिपी सीख रहे हैं ‘बालवीर’



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। सोनी सब का जादुई फैंटेसी शो बालवीर रिटर्न्स दर्शकों को लगातार अच्छाई और बुराई के संघर्ष के दिलचस्प सफर पर ले जा रहा है। सोनी सब के चहेते सुपरहीरो की भूमिका निभा रहे बेहद शानदार और काबिल कलाकार देव जोशी के साथ उनके बाकी टैलेंटेड को-स्टार्स भी अपने जबर्दस्त आउटफिट को बहुत मिस कर रहे हैं। साथ ही उन्हें सेट की मस्ती भी बहुत याद आ रही है।  
बालवीर रिटर्न्स के सभी कलाकारों को अपनी फैंटेसी की दुनिया में लौटने का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन मौजूदा हालात की गंभीरता को देखते हुए उनका मानना है कि उन्हें सुरक्षा के उपाय करने चाहिये। उन्होंने अपने दर्शकों और फैन्स से भी ऐसा करने और घर पर रहने की विनती की है। देव जोशी उर्फ बालवीर अपने सभी फैन्स से कहना चाहते हैं कि घर पर रहें और घर पर रहने के अपने अनुभव साझा करें। इस समय वे खुद को किस तरह व्यस्त रख रहे हैं, इस बारे में बतायें। अपने रूटीन और घर पर एक्सरसाइज करने के महत्व के बारे में बताते हुए देव जोशी कहते हैं,  शूटिंग से यह मिला यह ब्रेक मेरे लिये बहुत जरूरी था। 
कहा कि मुझे काम करना पसंद है और सेट की वो मस्ती बहुत याद आती है, लेकिन अपने परिवार के साथ घर पर सुरक्षित रहना किसी नेमत से कम नहीं। मैं इस भरपूर समय का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं अपने दिन की शुरूआत योगा से करता हूं, इससे मुझे तरोताजा महसूस होता है। इसके बाद मैं जमकर नाश्ता करता हूं। मैं सारी फिल्में भी देख रहा हूं जिनके लिये मैंने सोच रखा था। साथ ही मैं पॉलिटिक्स के बारे में भी किताबें पढ़ रहा हूं, क्योंकि मैं पॉलिटिकल साइंस का स्टूडेंट हूं और इस विषय में मेरी काफी दिलचस्पी है। हर शाम मैं अपने परिवार के साथ बोर्ड गेम्स खेलकर क्वालिटी टाइम बिता रहा हूं। कुछ नया करने की क्या कोशिश कर रहे हैं, इस बारे में देव कहते हैं, मैं किचेन में लगातार अपनी मां का हाथ बंटा रहा हूं और घर के कामों में उनकी मदद कर रहा हूं। 
इस दौरान मैंने कुछ स्वादिष्ट रेसिपीज भी सीखी है। अभी मुझे कुकिंग करने में काफी मजा आ रहा है और अपनी मां के बताये अनुसार हम हर हफ्ते नयी रेसिपी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अपने फैन्स को एक प्यारा-सा मैसेज देते हुए देव कहते हैं,  पूरी दुनिया एक मुश्किल दौर से गुजर रही है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस परेशानी से बाहर आ जायेंगे। सकारात्मक बने रहकर और सुरक्षित रहने के सभी जरूरी उपाय अपना कर हम ऐसा कर सकते हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार