लॉकडाउन में हुई शादी, विदाई के बाद किसी तरह पहुंचे राजस्थान तो पति-पत्नी कोरोना पॉजीटिव, गांव में मचा हड़कंप

 

जनसंदेश न्यूज
दीदारगंज/मार्टिनगंज (आजमगढ़)। बरदह थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में बीते 23 मार्च को लॉक डाउन के समय शादी हुई इसके बाद दामाद लॉक डाउन के चलते ससुराल में ही रुक गया। अपनी पत्नी को लेकर किसी तरह 21 अप्रैल को राजस्थान पहुंचा। वहां सीमा पर सुरक्षाकर्मी मेडिकल चेकअप करने लगे तो दोनों को कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया। वहां के तहसीलदार ने छत्तरपुर के ग्राम प्रधान को फोन से सूचना दी गयी। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। प्रधान की सूचना पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच कर परिवार के तीन सदस्यों को आरके आयुर्वेदिक कालेज सठियांव में कोरोंटाइन में रखा गया। कोरोना पॉजीटिव की सूचना पर गांव में दहशत का माहौल है।
बरदह थाना क्षेत्र के छत्तरपुर गांव निवासी स्वर्गीय नारायन कि पुत्री काजल 18 की शादी राजस्थान के गंगापुर जनपद हनुमानगढ़ तहसील क्षेत्र पीलीबंगा टिकरावाली पदमपुर गांव निवासी काशी के साथ 23 मार्च को हुई लेकिन लॉक डाउन के चलते दामाद ससुराल में ही रुक गया। किसी तरह पत्नी को लेकर राजस्थान 21 अप्रैल को पहुंचा। वहां पर सीमा पर ही सुरक्षा और स्वास्थ्य कर्मी रोक लिए और जब मेडिकल चेकअप किया गया तो दोनों कोरोना पॉजीटिव पाए गए। 
जब प्रशासन ने पूरी जानकारी ली सभी ने बताया आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र छतरपुर निवासी हैं। हम दोनों की शादी हुई ह।ै जिसमें कुछ लोग सम्मिलित भी हुए थे। यह सुनते ही गंगापुर जनपद हनुमानगढ़ तहसीलदार तत्काल फोन गांव के ग्राम प्रधान अशोक सरोज को किया और बताया गांव से दो पति पत्नी यहां आए हैं। जिनकी वहां शादी हुई है। दोनों कोरोना वायरस पॉजीटिव है। 
ग्राम प्रधान अशोक सरोज की सूचना पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग टीम गांव में पहुंचकर जांच कर वापस चली आई फिर दूसरे दिन 23 अप्रैल को थानाध्यक्ष, ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश सोनकर टीम के साथ पहुंचे काजल की माता प्रेमा देवी समेत पूरे परिवार को आरके आयुर्विज्ञान कालेज सठियांव चेकअप के लिए भेजा गया। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार