लॉकडाउन में चल रहे अवैध शराब की बिक्री का खेल, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार


23 शीशी अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। लॉकडाउन में पूरी तरह से प्रतिबंधित किये गये मादक पदार्थों के बावजूद कुछ लोग चोरी छिपे इसकी बिक्री करने में लगे हुए है। जिनपर पुलिस की टेढ़ी नजर बनी हुई है। शनिवार को अतरौलिया पुलिस ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर अवैध शराब की बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को 23 शीशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि अतरौलिया की बाजार में एक व्यक्ति द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एसएसआई मदन गुप्ता, कांस्टेबल अरविंद तिवारी, कांस्टेबल मनोज यादव ,कांस्टेबल विनय प्रताप सिंह तथा राजन कुमार ने घेराबंदी कर अचलीपुर मोड़ के पास से अवैध शराब बेच रहे संदीप मद्धेशिया पुत्र अच्छेलाल मद्धेशिया को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक पखुवाडीह(नंदना) थाना  अतरौलिया का निवासी है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु0 अ0 सं0 41/20 धारा 60 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार