लॉकडाउन में भी मुंबई से लौटी महिला, जांच में कोरोना रिपोर्ट निकला पॉजीटिव, हड़कंप, गांव सील


निजी वाहन से एक हफ्ते पूर्व लौटी थी महिला

जनसंदेश न्यूज़
कुंडा/प्रयागराज। लॉकडाउन में भी परिवार के साथ घर लौटी कुंडा की महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है। जब इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को हुई तो आनन-फानन में गांव को सील कर दिया और संक्रमित महिला को प्रयागराज स्थित कोटवा बनी में शिफ्ट कर दिया गया।
आपको बता दें एक हफ्ते पूर्व संक्रमित महिला निजी वाहन से कुंडा आई थी। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को हुई तो पूरे परिवार को गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्वॉरेंटाइन कर दिया। गुरुवार को स्वास्थ विभाग ने परिवार के 6 लोगों समेत गांव से कुल 13 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। शनिवार शाम आए रिपोर्ट में 30 वर्षीय महिला में संक्रमण की पुष्टि की गई है। जबकि अन्य 12 लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए।
बराई गांव पहुंचे अफसरों व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को एंबुलेंस से प्रयागराज के कोटवा स्थित 1 लेवल हॉस्पिटल में भर्ती कर राहत की सांस ली। वहीं सीएमओ डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि मुंबई से लौटी कुंडा की महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसे एंबुलेंस से प्रयागराज भेज दिया गया है। परिवार समेत ऐसे लोग चिन्हित कराए जा रहे हैं, जो महिला के संपर्क में रहे हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार