लॉकडाउन में असमय दुकान खोलने वाले आठ दुकानदारों पर धारा 188 के तहत हुई कार्रवाई
जनसंदेश न्यूज
रानी की सराय (आजमगढ़)। स्थानीय थाना क्षेत्र में लॉक डाउन के बाद भी जो दुकान आठ बजे से खुलनी हैं। वे भोर से ही खोल कर भीड़ जुटा दे रहे हैं। सूचना मिलने पर बुधवार को थाना प्रभारी केशव द्विवेदी ने जगरनाथ सराय, सैयदवारा में आठ दुकानों को बंद कराते हुए लॉकडाउन उल्लंघन करने में 188 के तहत कार्रवाई की। इसके अलावा डीआईजी कैम्प कार्यालय के पास अनावश्यक रुप से घूम रहे बाइक सवार, साइकिल सवारों को घर भेज चेतावनी दी।