लॉकडाउन खोले जाने को लेकर सीएम योगी ने सांसदों व विधायकों से मांगे सुझाव, कुछ इस तरह खुल सकता है लॉकडाउन


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। कोविड-19 के कारण लगाये गये 21 दिनों की लॉक डाउन आगामी 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला है। लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं, इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ स्थिति साफ करते हुए कहा कि आगामी 15 अप्रैल को 21 दिनों का लॉकडाउन खोलने की तैयारी हो गई है। इसके लिए उन्होंने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के सभी सांसद तथा विधायकों से सुझाव मांगे है। माना जा रहा है चरणबध्द तरीके से लॉकडाउन खोले जाने की तैयारी की जा रही है। 
कुछ इस तरह खुल सकता है लॉक डाउन
सरकार की मंशा 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को खोलने की है।  जिसके तहत सबसे पहले जिन जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं है, उनके लॉक डाउन खोले जायेंगे। इसके बाद जिन 30 जिलों में जिलों में संक्रमण फैला है, वहां कुछ पाबंदियों के साथ लॉकडाउन में छूट मिल सकती है। जैसे स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। यहां पर दुकानों को एक समयावधि के लिए ही खोला जाएगा। इसके साथ ही सरकारी दफ्तर में भी जरुरत के हिसाब से ही कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। हालांकि लॉकडाउन में छूट के दौरान भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का अनुपालन करना होगा।
सांसदों व विधायकों से मांगे सुझाव
सीएम योगी ने लॉकडाउन खोले जाने के बाद की चुनौतियों को भांपते हुए सरकारी आवास से प्रदेश के सभी सांसद और विधायक से सुझाव मांगे है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने पर चुनौती बड़ी होगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी सोशल डिस्टेंस का पालन करवाना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अप्रैल से लॉकडाउन समाप्त होगा। 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर हम 15 तारीख से लॉकडाउन खोलेंगे तो एकाएक भीड़ निकलेगी। इसे रोकने के लिए आप लोगों का सहयोग चाहिए।  अगर अचानक भीड़ सड़कों पर निकलेगी तो स्थिति अनियंत्रित हो सकती है। इसकी वजह से सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इसके लिए हमें एक व्यवस्था बनानी होगी। ऐसे में आप सभी लोग अपना-अपना सुझाव मुझे दें।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार