लॉकडाउन के कारण राजस्व व चकबंदी कोर्ट के मुकदमों की तिथि ऑटोमेटिक लगी



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। लाकडाउन को देखते हुए राजस्व न्यायालयों और चकबंदी न्यायालय में 17 अप्रैल से 4 मई के बीच के सभी मुकदमों की अग्रिम तिथि 13 मई से 30 मई तक कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि 17 अप्रैल को जिनकी सुनवाई की तिथि थी, अब वह 13 मई को कर दी गई है। इसी तरह 18 अप्रैल की डेट 14 मई को, 20 अप्रैल की तिथि 15 मई को, 21 अप्रैल की तिथि 16 मई को, 22 अप्रैल की तिथि 18 मई को, 23 अप्रैल की तिथि 19 मई को, 24 अप्रैल की तिथि 20 मई को, 25 अप्रैल की तिथि 21 मई को, 27 अप्रैल की तिथि 22 मई को, 28 अप्रैल की तिथि 23 मई को, 29 अप्रैल की तिथि 26 मई को, 30 अप्रैल की तिथि 27 मई को, 1 मई की तिथि 28 मई को, 2 मई की तिथि 29 मई को और 4 मई की डेट 30 मई को कर दी गई है। 
उन्होंने सभी राजस्व और चकबंदी न्यायालय के नोटिस बोर्ड पर इसे चस्पा करने को कहा है। बताया कि 4 मई तक संविधान दिवस थाना दिवस और जनसुनवाई का कार्य भी स्थगित कर दिया गया है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार