लॉकडाउन के कारण मां का अंतिम दर्शन नहीं कर पाया सशस्त्र जवान, कई दिनों कि यात्रा के पहुंचा घर


मां को कंधा भी नहीं दे सका जवान 

जनसंदेश न्यूज़
चुनार/मीरजापुर। चुनार कोतवाली के अंतर्गत सीखड़ गांव निवासी संतोष कुमार यादव छत्तीसगढ़ में बीजापुर छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स में नक्सल मोर्चे पर तैनात 15वीं बटालियन कटनी के जवान को मां के निधन की खबर मिलने के पश्चात चाह कर भी वह अपनी मां का अंतिम दर्शन नहीं कर पाया। क्योकि लॉकडाउन होने के कारण आवागमन के सारे रास्ते बंद थे। हालांकि दो दिन बाद जवान को छुट्टी मिलीं तो ट्रक ट्रीपर व कई मालगाड़ी बदलकर छत्तीसगढ़ से रायगढ़, सहड़ोल, मध्य प्रदेश से कटनी तक पहुंचने के बाद बड़े मुश्किलों का सामना करते हुए सफर भी पूरा किया और 10 तारीख को मालगाड़ी से चुनार पहुंच कर पैदल ही डगमगपुर सिंधोरा घाट से गंगा पर अपने घर पहुंचा।
घर पहुंचने के बाद नम आंखों से जवान संतोष यादव ने बताया कि मैं तो किसी तरह पहुंच गया, परन्तु मेरा छोटा भाई सुरेश व छोटी बहन मुंबई से नहीं आ पाए। जिसका हमें मलाल है। मां की तेरहवीं भी लाक डाउन के चलते नहीं की जाएगी। 17 अप्रैल तेरहवीं है। 5 से दस ब्राह्मणों को भोज में शामिल किया जाएगा। लॉकडाउन का पालन किया जाएगा। ज्ञात हो कि 5 अप्रैल को संतोष यादव की मां राजकुमारी (48) वाराणसी स्थित एक अस्पताल में देहांत हो गया था। जिसके बाद उनके पिता ने किसी तरह अंतिम संस्कार किया।



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार