लॉकडाउन के बावजूद दुकान खोलने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, मुकदमा दर्ज

 


चोरी छिपे दुकान खोल रहे दुकानदारों में हड़कंप



जनसंदेश न्‍यूज


जौनपुर/खेतासराय। खेतासराय खुटहन मार्ग पर स्थित दो दुकानदार कई दिनों से लॉकडाउन के बावजूद भी प्रशासन के दिशा निर्देशों की अनदेखी कर अपने दुकान खोल रहे थे। जो पुलिस बूथ से मात्र 100  मीटर की दूरी पर है। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी चोरी छिपे दुकान खोल कर बैठे थे और दुकानदारी कर रहे थे। शिकायत मिलने पर खेतासराय पुलिस एक्शन लेते हुए जी रेडियोज के संचालक डम्पी पुत्र गोबिंद सेठ व फैज़ान मोबाइल सेंटर के संचालक फकरुद्दीन पुत्र मो जावेद को दोनो दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया।


सूत्रों के अनुसार यह लोग लॉकडाउन के में कई दिनों से दुकान खोल रहे थे, जिससे सामाजिक दूरी नही बन पा रही थी तथा लॉक डाउन का उल्लंघन हो रहा था। पुलिस की इस कार्यवाही से कस्बे के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। आरोपी दुकानदारों को धारा 188, 269 आईपीसी के तहत जेल भेज दिया। छापेमारी करके गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आशुतोष गुप्ता, आरक्षी वीरेंदर यादव, मेराज अहमद आदि लोग शामिल रहे।



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा