लॉकडाउन का उलंघन पड़ा भारी, 21 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज



जनसंदेश न्यूज 
दिलदारनगर/गाजीपुर। कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव के लिए लागू किये 21 दिनों के लॉकडाउन को लेकर प्रशासनिक अमला काफी सख्त है। वहीं दूसरी तरफ जिले में कोरोना के पांच पॉजीटिव केस सामने आने के बाद पुलिस व स्वास्थ विभाग की टीम अलर्ट मोड पर आ गई है और सख्ती के साथ लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की चेतावनी दे रही है। उसके बाद कई लोग इसका उलंघन करते नजर आ रहे है। जिसके दृष्टिगत पुलिस ने रविवार को 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 
थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने कोरोना की गंभीरता को लेकर एक गाड़ी में बैठकर सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए प्रेरित कर रहे है। यही नही लोगों को घरों में रहने को खुद एनाउंसमेंट कर रहे है। वही बताएं कि धारा 144 व लॉकडाउन न मानने को लेकर उसिया के 8 व जबूरना के 13 लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजिकृत किया गया। पूरे क्षेत्र में लाकडाउन को लेकर सनाटा पसरा रहा।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार