लापता युवक का खेत में मिला शव, मचा हड़कंप, मौके पर भारी फोर्स की तैनाती
जनसंदेश न्यूज़
भदोही। ज्ञानपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम कंसापुर के निकट खेत मे राजू चौहान पुत्र प्रेम बहादुर चौहान निवासी भिडियूरा थाना ज्ञानपुर उम्र करीब 38 वर्ष का शव शुक्रवार की शाम मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक अपने घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। काफी देर हो जाने पर जब वह घर नहीं आया तो परिवार के लोग परेशान हो उठे। घर वालों ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। शुक्रवार की शाम कुछ लोगों ने गांव के बाहर खेतों में मृतक का शव देखा। शव मिलने की सूचना पर मृतक के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और शव की सूचना थाना कोतवाली ज्ञानपुर को दी।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर तथा क्षेत्राधिकारी सदर कालू सिंह मय समुचित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पूछताछ में मृतक के परिजनों ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है। मृतक के शव पर किसी प्रकार की कोई चोट के निशान नहीं पाये गए हैं। मृतक की मृत्यु के कारणों की जांच गंभीरता से की जा रही है। साथ ही मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चल सकता है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद हैं।