क्वारंटाइन सेंटर व सामुदायिक किचन का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम-एसपी, दिये आवश्यक निर्देश



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने सुखपुरा थाना क्षेत्र के सेंट जेवियर स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने वहां रह रहे लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई बनाए रखने पर चर्चा की। सभी ने वहां की व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि रहने-खाने में किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। फिर भी अगर कभी कोई दिक्कत हो तो अवगत कराएं। इससे पहले डीएम-एसपी ने सदर तहसील में बने सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम सदर को निर्देश दिया कि यहां साफ-सफाई लगातार बनी रहे। भोजन बनाने वाले लोगों के पास सुरक्षा के कीट हमेशा मौजूद रहे। इस दौरान नायब तहसीलदार जया सिंह, अजय सिंह आदि मौजूद थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार