क्वांरटाइन सेंटर में रखे गये 256 लोगों का कमिश्नर व आईजी ने जाना हालचाल, डिग्निटी किट किया वितरित


लोगों ने की प्रशासन के व्यवस्था की प्रशंसा


पिंडरा एसडीएम व सीओ भी रहे मौजूद 



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने शुक्रवार को आईजी विजय सिंह मीणा के साथ पिंडरा के गजोखर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाए गए कोरोन्टाइन सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंटर के साफ सफाई, कोरोन्टाइन किए गए लोगों के रहन-सहन, खान-पान, उनके सेहत के साथ-साथ सेंटर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की व्यवस्था आदि को देखा। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम मणिकण्यम् व सीओ अनिल राय भी मौजूद रहे।



इस दौरान कमिश्नर एवं आईजी ने क्वॉरेंटाइन किए गए पुरुषों व महिलाओं को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया। जिसमे पुरुषों व महिलाओं की दैनिक आवश्यकताओं व वैयक्तिक स्वच्छता में शामिल वस्तुएं जैसे-साबुन, टूथब्रश, तेल, शैम्पू, तौलिया, बाल्टी, मग, सेनिटेरी पैड और अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुएं थी। इसके साथ ही वहां मौजूद बच्चों को बिस्किट व टॉफी भी वितरित किया गया। लोगों ने क्वांरेंटाइन सेंटर में की गई व्यवस्था पर संतोष जताते हुए प्रशासन की सराहना की। 



कोरोन्टाइन सेंटर के प्रभारी उप जिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा ने बताया कि केंद्र पर 255 लोग क्वॉरेंटाइन किए गए हैं। सभी के समय से खाने-पीने, चाय नाश्ता की व्यवस्था की जा रही है। डॉक्टरों की टीम आवश्यकतानुसार सभी लोगों के स्वास्थ्य का चेकअप करती है। उन्होंने बताया कि कोरोन्टाइन सेंटर में शिफ्टों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाता है। उन्होंने बताया कि यह सभी मजदूर वर्ग है जो कि रेलवे ट्रैक से होते हुए पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे।



बैंको एवं एटीएम स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का निर्देश
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर एवं आईजी ने कई बैंकों के ब्रांच एवं एटीएम पर रुक कर वहां पर उपस्थित ब्रांच के अधिकारी एवं एटीएम के गार्डों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए अनिवार्य सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हुए कड़े निर्देश दिए कि पैसा निकालने हेतु आने वाले ग्राहकों से हर हालत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाए। बैंक के अंदर लोग एक निश्चित दूरी बना कर रहे तथा एटीएम के बाहर एक समान दूरी पर कम तीन-चार गोल रिंग बना दिया जाए और इसी रिंग में लोग एटीएम के अंदर पैसा निकालने के लिए जाने हेतु प्रतीक्षा करें। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा