क्वांरटाइन से भागे से 18 लोग, नोडल अफसर रही सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश
जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित संत कीनाराम पीजी कालेज में बनाए गये क्वारंटाईन सेंटर से 18 लोग गायब हो गए हैं। इस मामले में अपर जिलधिकारी ने लापता हुए लोगों व सेंटर के नोडल अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।
बतातें चले कि कोरोना संक्रमण के चलते किए गये लॉकडाडन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए जिले में दो दर्जन क्वारंटाइन सेंटर बनाए गये हैं। इनमें गैर जनपद से वापस आ रहे मजदूरों को 14 दिनों के लिए रखा जा रहा है। जांच पड़ताल के बाद उनको घर भेजा जा रहा है।
20 अप्रैल को सदर एसडीएम यमुनाधर चौहान व सीओ राजकुमार वितारी ने संत कीनाराम पीजी कालेज में बनाए गये क्वारंटीन सेंटर का दौरान किया था। इस दौरान वहा रखे गये लोगों में 18 गायब मिले। क्वारंटाईन सेंटर के नोडल अधिकारी ने बताया कि 17-18 अप्रैल की रात में विद्यालय की बाउंड्री फादकर वह लोग भाग गये। एडीएम ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए नोडल अधिकारी समेत 18 फरार हुए लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने का एसडीएम को निर्देश दिया।