क्वांरटाइन से भागे 12 कोरोना संदिग्ध, एसआई सहित छह पुलिसकर्मी हुये निलंबित
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। एक तरफ शासन से लेकर प्रशासन तक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों की लापरवाही काफी भारी पड़ सकती है। यूपी के कुशीनगर में ऐसी ही लापरवाही सामने आई है। जहां जिले के हाटा के श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर से 12 लोगों के भाग जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने ड्यूटी पर तैनात एक एसआई समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी की सख्त कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
कुशीनगर के श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज में कोरोना संदिग्धों के लिए क्वांरटाइन वार्ड बनाया गया था। जहां से बीते दिनों से 12 कोरोना संदिग्ध फरार हो गये। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विनोद कुमार मिश्रा ने ड्यूटी पर तैनात हाटा कोतवाली के एसआई विजयशंकर यादव, कांस्टेबल भगवान सिंह, श्यामसुन्दर, अनिल मौर्या, सत्यम राय व सुभाष को निलंबित कर दिया गया है।