क्वांरटाइन किये गये गैर राज्यों के 99 लोगों का डीएम ने जाना हाल-चाल, बोले, आप स्वस्थ तो सब स्वस्थ



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य व मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता  एंव उपजिलाधिकारी सैदपुर ने टाउन नेशनल इण्टर कालेज सैदपुर में क्वांरटाइन किये गये बाहरी प्रदेश से आये 99 व्यक्तियों से मुलाकात किया। डीएम ने बताया कि चिकित्सकीय जॉच के बाद 14 दिनांे तक निगरानी में रखा जाएगा। ओम प्रकाश आर्य ने क्वांरटाइन किये गये लोगो से कहा कि आप खुद स्वस्थ्य रहेंगे तो आपका परिवार स्वस्थ्य रहेगा। 
उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप लोगों की प्रतिरोधक क्षमता अधिक है। इसलिए आपको पता नही है। यदि घर वालों का प्रतिरोधक क्षमता कम होगा तो परिवार में इसका प्रभाव हो सकता है। इसलिए आप लोगों को इस सेन्टर पर रखा गया है। क्यांेकि इसका सिम्टम कुछ दिनों बाद ही पता चलता है। यहां पर आपको किसी प्रकार की कोई कमी नही होने दी जायेगी। 
जिलाधिकारी ने सभी लोगों को गमछा, तेल, साबुन, बेडशीट आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ ही भोजन, नाश्ते की व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता न होने पाए। इसका विशेष ध्यान देने के लिए प्रभारी को निर्देश दिया। साथ ही हिदायत दिया कि सेन्टर पर सोशल डिस्टेन्स का प्रत्येक दशा में पालन कराया जाय।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा