कुएं में गिरने से मां और मासूम की मौत, मचा कोहराम



जनसंदेश न्यूज़।
मीरजापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के चतुरिया गांव मे संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लगभग 60 मीटर दूर कुएं में गिरने से मां व बच्चे की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे विंध्याचल प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय व गैपुरा चौकी प्रभारी रामसिंहासन शर्मा ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। 
बताया जाता है कि बुधवार की शाम करीब साढे चार बजे नितिका (30) पत्नी विजय कुमार मौर्या निवासी चतुरिया थाना विंध्याचल अपने 6 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष के साथ कुएं पर गई। जहां कुएं में गिरने से उसकी तथा बच्चे की मौत हो गई। किसी ने नितिका व पुत्र को कुएं में गिरते देखा था। शोर होने पर परिजनों ने दोनों मां-बेटे को बाहर निकाला। लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। 
दबे जबान से लोग गृहकलह से ऊब कर कुएं में कूद कर जान देने की बात कह रहे थे। जबकि परिजनों का कहना था कि स्नान करने गई थी और कुएं में गिरने से मौत हो गई। नितिका का मायका प्रयागराज जनपद के मेजा थाना क्षेत्र के मेगिया गांव बताया जा रहा है। जिसकी शादी 2012 में त्रिभुवन नाथ मौर्य के बेटे विजय कुमार के साथ हुई थी। दूसरा लडका अरुण कुमार अविवाहित है। पुलिस ने मायके वालो को सूचना दिया है। बताया जा रहा है कि मृतका के माता-पिता नहीं है। भाई बाहर रहता है। दादा काफी बुजुर्ग हो चुके हैं। मौके पर मृतका के रिश्तेदार पहुंचे थे। जिनके आंसू थम नहीं रहे थे। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार