कृषि विभाग कर्मियों और ग्राम प्रधानों ने किया अंशदान
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। कोविड-19 से लड़ने के लिए सोमवार को भी कई स्तर पर लोगों ने जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा विभिन्न फंड में दान राशि का चेक सौंपा। जिसके तहत कृषि एवं कृषि रक्षा विभाग के 44 कर्मचारियों की ओर से एक दिन का वेतन के तहत 59410 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य और महकमे के दिनेश सिंह मौजूद थे। दूसरी ओर, कौशिक न्यूज एजेंसी के सुशील सिंह राजू, सतीश प्रसाद व मुन्ना बिहारी ने 15 हजार रुपये इंडियन रेडक्रास सोसायटी फंड में दिये। आशीर्वाद मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉ. समीर गुप्ता, डा. दीपाली गुप्ता ने पीएम केयर्स फंड में दो लाख रुपए दिये। सतीश सी. जैन एण्ड एसोसिएट्स के सतीश जैन ने इसी फंड में 21 हजार रुपये, गायत्री शक्तिपीठ लंका के विनीत ने 51-51 हजार रुपये पीएम केयर्स फंड तथा यूपी कोविड केयर फंड त्में दिये। कई अन्य लोगों ने भी सहायता राशि के चेक सौंपे। चिरईगांव प्रतिनिधि ने अनुसार ब्लाक के सभी ग्राम प्रधानों ने अपने एक माह का मानदेय में कुल मिलाकर तीन लाख 29 हजार रुपये का अंशदान किया।