कोविड-19 के जंग में लोगों ने बढ़ाया हाथ, केयर फंड में दी धनराशि, मॉस्क और सेनेटाइजर



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। कोविड-19 के इस संकटकाल में हर कोई अपने-अपने स्तर से लोगों की मदद करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में बुधवार को जनपद से तीन संस्थाओं ने पीएम-सीएम राहत कोष में धनराशि दान करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में चेक प्रदान की। वहीं एक संस्था ने मॉस्क और सेनेटाइज भी भेंट किया।



जिले के ईट भट्टा संघ ने मुख्यमंत्री कोष मे एक लाख रुपये की राशि दी है। अपर जिलाधिकारी राम आसरे को चेक की कापी भेट की गई। प्रदीप श्रीवास्तव, अनिल सिंह, ओपी सिंह, जेपी सिंह, महेश पांडेय, बडे लाल मौर्य ,शिवबचन वर्मा आदि थे। 



इसी प्रकार उधर जीबी हीरो एजेन्सी की तरफ से प्रदीप श्रीवास्तव ने पीएम केयर्स कोष मे एक लाख की राशि दी है। प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि देश हित मे लाक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन हम सभी को करना है।मै बधाई देता हु मिडिया,जिलाशासन ,डाक्टर,सामजिक संगठन के लोगो को जिनके मेहनत और प्रयास से बलिया जनपद पूरी तरह सुरक्षित है।



इनरव्हील क्लब बलिया ने जिलाधिकारी को मास्क और सेनेटाइजर भेट किया। जनपद मे क्लब की तरफ से कुछ गरीबों में राशन और कीट भी दिये जा रहे है। वहीं लोकनाथ सिंह बब्लू ने जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही को एक लाख 50 हजार रुपये की राशि भेंट की।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार