कोटेदार द्वारा राशन के घटतौली की शिकायत करने पहुंचे भाजपा नेता, एसडीएम उन्हें ही फटकार लगाकर भगाया

 



जनसंदेश न्यूज


कासिमाबाद/गाजीपुर। किलर कोरोना वायरस पूरे देश में महामारी का रूप ले चुकी हैं। इस महामारी की मार  सबसे बेबस और लाचार गरीब वर्ग के लोगों ऊपर पड़ रही है। देश में आपदा की संकट में दिहाड़ी मजदूर से लेकर कई ऐसे लोग हैं जो जरूरत के सामनों के लिए तरस रहे हैं। लेकिन सरकार के आदेश के बावजूद ज्यादातर कोटेदारो द्वारा राशन वितरण को लेकर घटलौली का मामला सामने आ रहा है ।


कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा चकजैनब में कफाबुद्दीन, निजामुद्दीन, एजाज, द्वारिका वर्मा, जवाहरलाल वर्मा, शेखनपुर में राहुल विश्वकर्मा,  मन्नुवर्मा, रामदरश राजभर, जियनपुर में शिव वर्मा, बीरेन्द्र राम, शहबाजपुर में, सदानन्द चौहान, रामाशिष यादव, खजुहॉ में सिंहासन, पूजन, उर्मिला, हरि आदि लोगों से मिली राशन में घटतौली की शिकायत भाजपा नेता रामानुज सिंह ने एसडीएम रमेश मौर्य से किया। एसडीएम ने इस शिकायत पर एक्शन लेने के बजाय उल्टे भाजपा नेता पर ही बरस पड़े। जिसको लेकर आमजनों में आक्रोश है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार