कोरोना से लड़ाई में हरिशंकर का जवाब नहीं, नगर पंचायत को सुरक्षित रखने के लिए हर मुमकिन कर रहे कोशिश
हर गली हर वार्ड में सुबह ही सुनाई दे रही जिलाधिकारी की अपील
जनसंदेश न्यूज
आजमगढ़। नगर पंचायत जीयनपुर के चेयरमैन हरिशंकर यादव का कोरोना से लड़ाई मंे कोई जवाब नही रह गया है। हर मुहल्ले वार्ड को सेनेटाइज करना हो या फिर नगर के गरीब, व मजदूर वर्ग को राशन से मदद करना हो हरिशंकर कहीं से भी पीछे नही हट रहे हैं। जिलाधिकारी एनपी सिंह की लाक डाउन को पालन करने की आडियो अपील जीयनपुर में सुबह होते ही हर वार्ड और गली में सुनाई देती है जिससे लोगों को प्रेरणा भी मिल रही है।
कुछ लोगों के लिये राजनीति एक कमाई का जरिया हो सकती है, लेकिन जीयनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने जब जीयनपुर नगर के अध्यक्ष का कार्यकाल संभाला है तब से लगातार यह साबित करते रहे हैं कि राजनीति केवल समाज सेवा के लिये ही हो सकती है। जीयनपुर नगर को हमेशा सजाने संवारने का काम कर रहे हरिशंकर यादव ने कोरोना जैसी महामारी से नगर को महफूज करने के लिये लगातार प्रयास कर रहे हैं।
लॉकडाउन-1 में उन्होने जहां नगर के गरीब तबकों के लोगों दिहाड़ी मजदूरों को आनाज मुहैया कराया वहीं लाक डाउन- 2 में उन्होने चिन्हित एक हजार परिवारों को राशन पैकेट, साबुन, सैनेटाइजर आदि उपलब्ध करा दिया। मुहल्ले-मुहल्ले जाकर मास्क का भी वह लगातार वितरण कर रहे हैं। उन्होने प्रतिदिन एक मुहल्ले को सेनेटाइज करने की कार्य योजना बना रखी है। उन्हे एक काल करिये और पूरे मुहल्ले को सेनेटाइज करा लिजीये। सेनेटाइज करने वाले व्यक्ति मुहल्ले मंे पहुंच कर जब सेनेटाइज कर रहे हैं तो सेनेटाइज करते हुये फोटो भी चेयरमैन को व्हाट्सएपप कर रहे हैं जिससे यह सुनिश्चित हो जा रहा है कि दवा का छिड़काव वास्तव में हो रहा है।
पीड़ित मानवता के लिये दिन रात एक करके नगर की सेवा कर रहे हरिशंकर यादव ने कहा कि नगर के लोगों ने मुझे बनाया है नगर की सेवा करना ही मेरा धर्म है। उन्होने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की साथ ही कहा कि लोगों के शरीर से दूर रहिये मन से नही । जिलाधिकारी एन पी सिंह ने खुद अपनी आवाज मंे एक आडियों जारी किया था।
जिसमें खुद उन्होने सोशल डिस्टेंसिंग की जनपद के नागरिकों से अपील की थी। नगर पंचायम अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने उस अपील की आडियों को हर सफाई कार्य में लगे बड़े वाहनों पर लगवा दिया है। सफाई गाड़ियां हर वार्ड व मुहल्ले में जाती हैं वहां सफाई के साथ ही आडियो प्ले होता रहता है जिससे जिलाधिकारी की अपील सीधे लोगों तक पहुंच रही हैं।
हरिशंकर आम लोगों को समझा भी रहे हैं देखिये डीएम साहब की अपील है इसे मानिये और घर में ही रहिये। जिसका नगर में व्यापक असर दिख रहा है। हरिशंकर यादव ने कहा कि नगर में किसी को भी आनाज राशन की जरूरत है तो वह काल करे या सूचना दे उस तक प्रशासन की अनुमति से व प्रशासन के नियुक्त अधिकारियों की सहायता से आनाज पहुंचा दिया जायेगा। अपने पिता हरिश्चंद यादव की प्रेरणा से सेवा कार्य में लगे नगर अध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि घरों में रहें शासन के निर्देशों का पालन करें।