कोरोना से जंग में रक्षा कवच बनी ग्रीन ग्रुप की महिलाएं


होप वेलफेयर ट्रस्ट बना रहा मॉस्क

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। होप वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा गठित ग्रीन ग्रुप, जो ग्रामीण महिलाओं का एक समूह है। रोहनिया थाने के बंदेपुर और रमसीपुर समूह की महिलाओं ने सैकड़ों मास्क बनाकर गांव वालों को वितरित किया। होप टीम की ग्रीन ग्रुप की महिलाएं कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्र में रक्षा कवच का काम कर रही हैं। 
बता दें कि ग्रीन ग्रुप से जुड़ी यह महिलाएं मुख्य रूप से दिहाड़ी मजदूरी, खेती तथा अन्य कार्य करती हैं। यह महिलाएं अपनी बचत राशि का उपयोग घरेलू मास्क तैयार करने में किया और तैयार मास्क का वितरण ग्रामीण क्षेत्र में खुद किया जबकि शहर में करने के लिए होप ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि मिश्रा और सचिव दिव्यांशु उपाध्याय को मास्क सौंपा। 
होप वेलफेयर ट्रस्ट इस विश्वव्यापी महामारी के दौरान वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, अयोध्या जैसे क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन राशन का वितरण लॉक डाउन के समय से ही कर रहा है। साथ ही साथ ग्रीन ग्रुप से तैयार घरेलू मास्क का वितरण अन्य जगह कर रही है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा