कोरोना संक्रमण काल में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का किया गया सम्मान, संकटकाल में इनकी भूमिका को सराहा



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। कोरोना संक्रमण काल में लोगों को सही जानकारी देने व जागरूक करते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। गुरूवार को अतरौलिया नगर पंचायत के निरीक्षण भवन में समाजसेवी हिमांशु पांडे, नीरज तिवारी तथा अभिषेक सिंह उर्फ सोनू द्वारा अतरौलिया क्षेत्र के पत्रकारों को कलम व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जन-जन तक सूचनाओं को पहुंचाने के लिए उनके कार्यों की सराहना की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया। 
इस दौरान हिमांशु पांडे ने कहा कि कोरोना काल मे यह अति महत्वपूर्ण भूमिका ग्रामीण पत्रकारों द्वारा निभाई जा रही है, जो खुद को अभाव में रखकर इस विषम परिस्थितियों में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। अगर कहीं किसी प्रकार की समस्या होती है तो उनकी बातों को शासन तक पहुंचाने में इनका अहम योगदान है।
वहीं नीरज तिवारी ने कहा कि इन ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका और योगदान पर समाज को गर्व है। इन्होंने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में लोगों को जागरूक करने का महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है और लोगों तक सही व सटीक जानकारी दे रहे है।
इस मौके पर मुख्य रूप से रजाक अंसारी, प्रवीन मद्धेशिया, प्रवीण सिंह, आशीष निषाद, राजेश सिंह, अभिषेक सिंह सोनू, हिमांशु पांडे, नीरज तिवारी सहित अन्य पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार