कोरोना संकट के बीच बनारस के 46513 मजदूरों खातों में भेजा गया 1-1 हजार



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोविड-19 से उत्पन्न विषम परिस्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की मदद के लिए लागू आपदा राहत सहायता योजना लागू में संबंधित बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये भेजे जा रहे हैं। अपर श्रमायुक्त मधुर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि वाराणसी मंडल में अब तक 46 हजार 513 श्रमिकों को एक-एक हजार रुपये उनके बैंक अकाउंट में भेजकर उनकी मंशा के अनुरूप लाभांवित किया जा चुका है। जिन पात्रों को यह धानराशि भेजी गयी है उनमें जनपदवार वाराणसी जिले के 19 हजार 386, जौनपुर के छह हजार 385, गाजीपुर के दस हजार 812 और चंदौली जनपद के नौ हजार 930 श्रमिक लाभांवित हुए हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार