कोरोना संकट काल में स्वास्तिक ग्रेन फ्लोर मिल के निदेशक ने दिया 1.5 लाख का चेक



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कोविड-19 जैसी महामारी से आम जनमानस संकट से गुजर रहा है। उसको देखते हुए रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्वास्तिक ग्रेन फ्लोर मिल के निदेशक अजित जैन व अनमोल जैन के द्वारा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1,51,000 (एक लाख 51 हजार) का चेक प्रदान किया। 
इस मौके पर रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या ने जिलाधिकारी से कहा कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी हर समय इस आपदा से लड़ने के लिए और सरकार के हाथों को मजबूत करने के लिए तैयार हैं। कहा कि आम जनमानस को खाद्यान्न संबंधित समस्याओं का सामना न करना पड़े व खाद्यान्न के मूल्यों में वृद्धि न हो, इसके लिए हर समय प्रयासरत हैं।
वही सचिव चन्द्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि एसोसिएशन यथावत जनहित के लिए प्रयत्नशील रहती हैं और आगे भी रहेगी। इस मौके पर युवा उद्यमी रवि प्रकाश भी मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा