कोरोना पॉजीटिव पाया गया लोकसभा का स्टाफ, बजट सत्र के दौरान छुट्टी पर गया था घर


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, अब यह ऐसी जगहों पर देखने को मिल रहा है, जो अबतक सुरक्षित मानी जा रही थी। राष्ट्रपति भवन के बाद अब लोकसभा सचिवालय में कोरोना वायरस पहुंच गया। लोकसभा में हाउस कीपिंग डिपार्टमेंट में काम करने वाले एक स्टाफ के अंदर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह जानकारी गोपनीयता की शर्त पर तीन अधिकारियों ने दी है।
हालांकि राहत की बात यह है कि हाउस कीपिंग स्टाफ बजट सत्र के दौरान संसद में मौजूद नहीं था। इस दौरान वह छुट्टी पर घर गया हुआ था। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से 23 मार्च को संसद सत्र को स्थगित कर दिया गया था। 
बता दें कि कुछ दिन पूर्व राष्ट्रपति भवन से भी एक के पॉजिटिव होने की खबर आ चुकी है और इसकी वजह से करीब 125 परिवारों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। बता दें कि देश में अब तक 18600 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और करीब 590 लोगों की मौत हो चुकी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा