कोरोना पॉजीटिव के बेटे-बेटी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव, पूरा गांव किया गया सील
जिले में कुल 6 लोग हुए कोरोना पॉजीटिव
जिलाधिकारी ने प्रेसवार्ता के दौरान दी जानकारी
जनसंदेश न्यूज
आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता में बताया कि 9 सेम्पल भेजे गये थे जिनमें 7 नगेटिव आये और दो पाजीटिव। मुबारकपुर के चकसिकटी गांव के रहने वाले जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पाजीटिव आयी थी। प्रशासन ने उसके पूरे परिवार को कोरोंटाइन कर दिया था। साथ ही उनके पड़ोस व मिलने वालों के भी 9 सेम्पल जांच के लिए भेजे गये थे। जिनमें कोरोना पाजीटिव के बेटे और बेटी के सैंम्पल पॉजीटिव आये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि चकसिकटी गांव के लोगों को बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गयी है। उस गांव में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। साथ ही उनके घर आने जाने वालों की तलाश की जा रही है जैसे दूध व सब्जी वाले सघन जांच के बाद यदि कोई व्यक्ति मिलता है तो उसे भी कोरोंटाइन में रखा जायेगा।
जांच के लिए भेजे गये 180 सैम्पल
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अबतक जांच के लिए 180 सेम्पल भेजे गये हैं जिनमें से 108 की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें 102 नगेटिव व 6 सेम्पल पाजीटिव पाये गये। उन्होने बताया कि मुबाकरपुर क्षेत्र में आये जमाती की वजह से इसे क्षेत्र में कोरोना का सक्रमण बढ़ा उनसे मिलने वाले चकसिकटी गांव के रहने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट पाजीटिव आयी व उसके बेटे व बेटी की जांच रिपोर्ट पाजीटिव आयी है।
सादगी के साथ मनायी जायेगी अम्बेडकर जयंती
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अम्बेडकर जयंती सादगी के साथ मनायी जायेगी इस सम्बंध में सभी तहसील के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र में दो चार लोगों के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए गरीबों, बंचितों के मसिहा अम्बेडकर की जयंती मनाये। इसके साथ ही गरीबों के बीच जाकर फल का वितरण करें। उन्होने बताया कि मेरे द्वारा अम्बेडकर पार्क में ही अम्बेडकर जयंती मनायी जायेगी। यहां के कमेटी के सदस्यों से मिलकर माल्यार्पण किया जायेगा तत्पश्चात गरीब परिवारों में फल वितरित किया जायेगा।