कोरोना पॉजीटिव कांग्रेस विधायक के साथ बैठक किये भाजपा के इस मुख्यमंत्री ने कराया कोरोना टेस्ट, हुए क्वांरटाइन, शहर में कर्फ्यू
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है। जिसमें वें पूरी तरह से नार्मल पाये गये है, लेकिन ऐहतियात के तौर वें 14 दिनों के लिए होम क्वांरटाइन हो गये है। सीएम अब अपने घर से ही वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये कामकाज देखेंगे।
बता दें कि सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के साथ कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला की बैठक हुई थी। मंगलवार को इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसकी खबर लगते ही पूरे महकमे में हड़कंप की स्थिति हो गई। बुधवार को सीएम विजय रुपाणी का कोरोना टेस्ट किया गया। सीएम और डिप्टी सीएम दोनों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार के अनुसार डॉक्टर आरके पटेल और डॉक्टर अतुल पटेल ने सीएम विजय रूपानी की स्वास्थ्य जांच की। सीएम पूरी तरह से ठीक हैं।
कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद वो खुद अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, उनके दो साथी विधायको को क्वारनटीन कर दिया गया है। वहीं पुराने अहमदाबाद शहर में सुबह 6 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है।