कोरोना फाइटर के रुप में मदद के लिए आए चंचल प्रतिनिधि, बांटा सैकड़ों लोगों को राशन



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए लाकडाउन से गरीबों को सबसे बड़ी समस्या हो गई हैं। विशाल सिंह एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह लगातार ऐसे लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। जबकि इस महामारी में कोई घर से निकलने में भयभीत हो रहा हैं। प्रतिनिधि कोरोना फाइटर के रूप में मंगलवार को नगर के   वार्ड नं 20 मोहल्ला मारकीनगंज में करीब 100 ऐसे लोगों को मोदी किट का वितरण किया जो असहाय और भूखे लोग थे। साथ ही वितरण प्रणाली में यह सुनिश्चित किए थे कि पात्र लोगों की ही लाभ मिले, जिसके लिए संबंधित सभासदों से लिस्ट मांगने के बाद स्वयं अपने तरफ से मॉनिटरिंग भी कराई। 
प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने आमजनों से अपील की है कि वे संकट की घड़ी में अपने आसपास सामाजिक दूरी बनाने, सुरक्षित रहने के उपाय व अन्य दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए प्रेरित करते हुए चिकित्सा एवं सुरक्षा से जुड़े लोगों का पूरा सहयोग करें, ताकि संकट की घड़ी में महामारी को परास्त किया जा सके। 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ओम प्रकाश वर्मा, अनिल वर्मा, डॉ प्रदीप पाठक, विनय गुप्ता, आनंद राजन राही, आयुष सिंह, मनीष श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार