कोरोना की जंग में आगे आये पूर्व विधायक ज़ाहिद बेग, एक वर्ष का पेंशन देने का ऐलान


कोरोना पीड़ितों को एक वर्ष का पेंशन और कारोबारियों को ब्याज पर छूट देने के लिए सीएम को लिखा पत्र 

जनसंदेश न्यूज़
भदोही। लॉक डाउन के 20 दिन पूरा होने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ज़ाहिद बेग ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कोरोना वायरस से पीड़ितों के लिए एक वर्ष का पेंशन देने का ऐलान किया। श्री बेग ने कहा भदोही कालीन नगरी है। कालीन उद्योग से लगभग 20 लाख लोगों को रोजी रोटी का साधन उपलब्ध कराता है। कालीन व्यापार अमेरिका, जर्मनी जैसे बड़े देशों के साथ होता रहा है। 
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किये जाने की वजह से कार्पेट का सारा माल डंप कर दिया गया है, ऐसे में पेमेंट के आने की संभावना कम है, इसलिए कालीन उद्योग को बचाये रखने के लिए भदोही के व्यापार को जिंदा रखने के लिए बैंकिंग लोन, क्रेडिट कार्ड व छोटे व्यापारियों के बैंक लोन का एक साल का ब्याज माफ कर दिया जाय। साथ ही छोटे दुकानदार, किसानो व कार्पेट से प्रभावित लोगों को पाँच हजार रुपया महीना पेंशन व राशन सामग्री उपलब्ध करायी जाए। 
विधायक ने कहा कि अगर इन चीजों पर ध्यान न दिया गया तो आने वाली स्थिति और भयावह हो सकती हैं। सरकार जनता से हमेशा लेती रही हैं अब देने का समय आ गया हैं। लॉकडाउन के बाद बेरोजगारी, भूखमरी व क्राइम बढ़ेगा। सरकार के जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि भदोही के लिए विशेष पैकेज की माँग करे। इस महामारी के समय में पूर्व विधायक ने एक साल की पेंशन देने की घोषणा की।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार