किसी भी भाजपाई का पड़ोसी न रहे भूखा, भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष ने जिलाध्यक्षों को दिये निर्देश
पीएम केयर फंड में खुद करें दान, अन्य 40 से कराएं योगदान
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच आग्रह का संदेश भाजपा के बूथस्तर तक के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएंगे। उसी के अनुरूप सेवा अभियान चलाकर कोरोना के वैश्विक आपदा से जूझ रहे गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन, राशन समेत प्रतिदिन की आवश्यकताओं की सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा।
भाजपा प्रदेश और काशी क्षेत्र नेतृत्व ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाध्यक्षों को यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पंच आग्रह का आह्वान संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को संकल्प के रूप में लेना चाहिए। काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर मोदी ने जिस पंच आग्रह की बात कही थी, उस बारे में भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने 16 जनपदों के जिलाध्यक्षों से बातचीत की।
उन्होंने जोर दिया कि हरएक भाजपाई ध्यान रखे कि उनके आस-पास कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। साथ ही अपने परिवार सहित 5-7 अन्य लोगों को भी फेस कवर या मास्क बनवाकर उपलब्ध कराएं। श्री श्रीवास्तव ने अन्य निर्देश भी दिये। वहीं, भाजपा काशी व गोरक्ष प्रांत के संगठन महामंत्री रत्नाकर ने जिलाध्यक्षों को संदेश दिया कि अपने-अपने बूथ पर 40 लोगों को आरोग्य सेतु एप की जानकारी देकर उसे मोबाइल फोन पर इंस्टाल कराएं। इसके अलावा पीएम केयर फंड में खुद दान देकर अन्य 40 लोगों को भी कम से कम 100-100 रुपये की सहयोग जमा कराएं।