किराने की दुकान में एक्सपाइरी मसालों के पैकिंग की मिलीं सूचना, पहुंची पुलिस तो फटी रह गई आंखें, अवैध शराब.....



जनसंदेश न्यूज़
कौंधियारा/प्रयागराज। लॉकडाउन के दौरान लोगों की सुविधा के लिये किराना व्यवसायियों को दुकान खोलने की छूट प्रदान की गयी है। लेकिन इसकी आड़ में अवैध धंधा करने से नहीं बाज आ रहे है। कुछ ऐसा ही मामला कौधियारा थाना क्षेत्र के जारी बाजार में देखने मिला। जहां एक किराने की दुकान पर पुलिस ने छापेमारी की तो उसकी आंखे फटी रह गई। पुलिस ने दुकान से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया।
लॉकडाउन में मुनाफा कमाने की नियत से एक किराना की दुकान पर ही ब्रान्डेड कंम्पनियो के मसालों की पैकिंग, एक्सपायरी हो चुके मसालों की दुबारा पैकिंग की जाने की सूचना मिलीं। जिसपर पुलिस उक्त दुकान पर छापेमारी की तो दुकान से बेची जा रही अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की गयी। वही बडी मात्रा में अवैध रूप से पैकिंग किये गये मसाले व अन्य किराना के सामान भी जब्त किये गये।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में किराना व्यवसायी रमेश कुमार केशरवानी उर्फ महाजन को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया और पुलिस के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 99/20 धारा 419, 420, 467, 468, 471 आइपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 100/20  धारा 60/63 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। वही शंकरलाल केशरवानी पुत्र हजारी लाल केशरवानी के विरूद्ध भी मुकदमा पंजीकृत किया गया। जबकि रमेश केशरवानी को पुलिस ने आज जेल भेजा वही शंकर लाल केशरवानी मौके से फरार होने मे कामयाब रहे।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार